Heart Touching love story : लव नेवर एंड ( पार्ट 1 )

एक आरव नाम का  लड़का था /वह एक कॉलेज में पढ़ता था / आरव के क्लास में पल्लवी पढ़ती थी / जो उसो बहुत लाइक करती थी / आरव बहुत सीधा और शांत स्वभाव का था / धीरे धीरे कॉलेज का फर्स्ट इयर बीत जाता है / सेकंड इयर जैसे स्टार्ट होता है/ कॉलेज के पहले दिन ही  पल्लवी आरव के पास आती है और purpose कर देती है / बोलती है मै तुम्हे बहुत पसंद करती हु / I love You आरव , और  प्यार भरी नजरो से उसके तरफ देखती है / तब आरव बोलता है / तुम्हारी आँखे बहुत सुन्दर है , स्माइल बहुत ब्यूटीफुल है , तुम सच में बहुत सुंदर हो / तुम्हे मुझसे अच्छा लड़का मिल जायेगा, इतना बोलकर वो उठकर चला जाता  है/ पल्लवी सैड हो जाती है /
कॉलेज के फर्स्ट इयर में एक लडकी आती है / जिसका नाम माया था /कॉलेज में फ्रेशर पार्टी होता है /उसमे माया paticipate करती है / और एक song गाती है / और आरव कॉलेज के कैंटीन में बैठा उसकी आवाज सुनता है और आवाज के पीछे भागता हुआ / चला आता है /लेकिन माया तब तक गा के चली जाती है ,और वो उसे देख नही पाता है /
माया को एक दिन आरव का क्लासमेट  purpose करता है /लेकिन माया मना कर देती है तो वो बतमीजी करने लगता है / तो माया के क्लास के लडके उसे समझाते है /लेकिन वो उन लोगो को मारने लगता है /इतने में 4 जूनियर मिलकर उसे  को मारते है  / तबसे आरव का क्लासमेट आकर बताता है की उसके फ्रेंड को जूनियर मार रहे है / और आरव और उसके फ्रेंड जाते है और जूनियर को खूब मारते है /
और फिर माया प्रिंसिपल से शिकायत कर देती है / और फिर आरव और उसके क्लासमेट को वार्निंग देकर प्रिंसिपल छोड़ देता है / जैसे ही वह प्रिंसिपल के ऑफिस से बाहर निकलते है / वैसे आरव को माया का song सुनाई देता है और वो सब ऑडिटोरियम में जाते है / आरव देखता है की song वाली लडकी माया है / तबसे माया आरव को देखकर song बंद करके आरव के पास आती है और बोलती है /मैंने complain किया है / और आरव से बोलती है, आपके दोस्त ने मुझसे बतमीजी की जब मेरे दोस्तों ने रोकने की कोसिस की तो उन्हें मारा तब उन लोगो ने इसे मारा / इतना सुनकर आरव बोलता है सॉरी बोलो उसका दोस्त बोलता है , हा सॉरी बोलो आरव अपने दोस्त के तरफ देखकर बोलता है तू बोल माया को  और  उसका दोस्त माया को सॉरी बोलता है / और फिर आरव और उसके दोस्त वहा से चले जाते है / तबसे माया आरव के पीछे आती है और बोलती है सर सुनिए
और बोलती है सॉरी आरव सर मैंने आपको गलत समझा / आरव बोला कोई बात नही और एक स्माइल देकर चला जाता है /
फिर उसके बाद आरव उसको छुप छुप के हमेसा देखता था / एक दिन पल्लवी ने माया को आरव से बात करते हुए देखा तो माया के पास आकर बोली मै आरव से बहुत प्यार करती हु / तुम उससे बात करके बताओ मेरे बारे में और आरव का मोबाइल नंबर देती है /
रात में माया हिचकिचाते हुए आरव को कॉल करती है / हल्लो आरव मै माया , आरव जानते हुए भी  पूछता है कौन माया वो बोलती है प्रिंसिपल से complain वाली आरव बोला मै समझा नही इतने में माया सॉरी बोलकर कॉल कट करने वाली थी तबसे आरव बोला अरे हां माया तुम हो बोलो कल तुम free हो तो 4 pm काफी शॉप में आ सकते हो आरव बोला ओके कल मिलते है /
दोनों काफी शॉप में मिलते है / माया पल्लवी की बात करती है तो आरव बोलता है छोड़ो उसको ये बताओ क्यों बुलाया दोनों इधर उधर की बात करते है /हमेसा कॉल पर बात करते है / दोनों को एक दुसरे से प्यार हो जाता है
वैलेंटाइन के दिन आरव माया को search करते हुए उसके क्लास में जाता है तो पल्लवी मिलती है और मुझे पता था तं एक दिन मेरे पास जरुर जाओगे , आरव बोलता है माया , इतने में पलवी  बोलती है मैंने ही उसे भेजा था / तुम्हारे पास अपने बारे में बात करने के लिए मैंने ही नंबर दिया था तुम्हारा / इतना सुनते ही आरव गुस्सा होते हुए वहा से चला जाता है / तबसे माया भी उसे खोजते हुए आती है लेकिन वो कही नही दीखता वो सैड होकर बैठ जाती है / और आरव को कॉल करती है / आरव नही उठाता कॉल /
फिर दुसरे दिन माया आरव के पास आती है /और बोलती है तुमने कॉल क्यों नही उठाया मुझे तमसे कुछ कहना था / लेकिन आरव बोलता है मुझे कुछ नही कहना तुमसे / माया बोलती है , I Love U आरव , मै नही करता तूमसे प्यार / माया बोलती है , मुझे पता है तुम मुझसे प्यार करते हो /
आरव बोलता है /तम्हारी आँखे बहुत सुंदर है , ब्यूटीफुल स्माइल है , बहुत सुंदर हो तुम , मुझसे अच्छा लड़का मिलेगा तुम्हे ................... इतना बोलकर वो चला जाता है ................................
......कहानी अभी बाकी है / दोस्तों .........आगे  पढ़िए पार्ट 2 में ....


                                                                                                               by - रोहित मौर्य 

No comments:

Post a Comment

Heart Touching love story : लव नेवर एंड ( पार्ट 2 )

                                                                    पार्ट - 2  उसके बाद उन लोगो का कॉलेज खत्म हो जाता है / 10 साल ब...